Welcome to Udairaj Singh - Rampyari Mahavidyalaya
Approved by Maharaja Suhel Dev State University, Azamgarh

call us

9621090575, 9889154814

email us
ursrpm2014@gmail.com

EXAMINATION CELL

महाविद्यालय में प्रायोगिक विषय भूगोल, गृह विज्ञान की प्रयोग सामग्रियां एवं आधुनिक उपकरणों से पूर्ण सुसज्जित प्रयोगशालाएं हैं। प्रायोगिक विषयों का चयन करने वाले छात्रों द्वारा प्रयोगात्मक कार्य करते समय उपलब्ध उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों का उपयोग विभागीय अनुमति से किया जायेगा प्रयोग के दौरान उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों की टूट-फूट एवं क्षति की पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र/छात्रा की होगी तथा ऐसी स्थिति में विभागाध्यक्ष द्वारा लगया गया अर्थदण्ड अनिवार्य रूप से देय होगा।

LANGUAGE LAB

एक अच्छा उच्चारण एक अच्छा कम्युनिकेटर बनाता है। इसलिए यह शिक्षा महाविद्यालय एक बेहतरीन भाषा प्रयोगशाला से सुसज्जित है। छात्र विभिन्न ध्वन्यात्मक प्रतीकों की ध्वनियों को समझ सकते हैं और उन्हें स्पष्ट रूप से सुन सकते हैं। यह उनके उच्चारण, उच्चारण और स्वर को विकसित करने में मदद करता है। प्रत्येक छात्र के पास किसी भी समय टेप को रोकने, रिवाइंड करने और फिर से चलाने का प्रावधान है। विद्यार्थी अपने स्थान पर कार्य कर सकते हैं। वह स्वतंत्र रूप से सामग्री का चयन कर सकता है और शिक्षक दूसरों को परेशान किए बिना अलग-अलग छात्रों को सुन सकता है। शिक्षक छात्रों के साथ संवाद कर सकता है और जब वह चाहे तो कार्यक्रम को नियंत्रित भी कर सकता है।

SCIENCE LAB

कॉलेज साइंस लैब में एनसीटीई के सभी मानकों को बनाए रखता है और इस लैब में साइंस लैब के सभी उपकरण और उपकरण हैं। महाविद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला का समय-समय पर उन्नयन किया जायेगा तथा उपकरण समय-समय पर क्रय किये जायेंगे। विज्ञान प्रयोगशाला सभी तरह से अलग और पूर्ण है।

Back to Top